विनय शंकर राय
आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलन का कार्यक्रम नगर स्थित एक मैरिज हाल में किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषि कांत राय , केडी राम, ब्लाक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संचिता श्री चौहान, चंदू सरोज, चेयरमैन विजय सोनकर, मंडल अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी ओमप्रकाश सिंह द्वारा मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान का माल्यार्पण अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, एडवोकेट नगेंद्र सिंह नें पूर्वांचल विकास बोर्ड उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह को, दिवाकर सिंह ने प्रेमनाथ सिंह को, सत्यप्रकाश दिक्षित ने अरविन्द जयसवाल को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया । इसके अलावा सुनिल सिंह डब्बु ने पत्रकारो को अगं वस्त्र देकर सम्मानित किया ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमनाथ सिंह व संचालन जिला उपाध्यक्ष संयोजक योगेंद्र राय ने किया। शिक्षक, अधिवक्ता, समाजसेवी आदि प्रमुख जनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान वन मंत्री ने कहा कि मेरा लगाव  लालगंज क्षेत्र से 25 वर्ष पहले से रहा है, प्रबुद्ध जनों ने भारतीय जनता पार्टी के लिए पूरा जीवन लगा दिया, और  कभी किसी पद की इच्छा नहीं किए । विश्वास के साथ काम किए हैं, इन्हीं लोगों के आशीर्वाद से आज भारतीय जनता पार्टी ऊंचाई पर है । प्रबुद्ध लोग समाज की अगुवाई करते हैं । साढे 4 साल कार्यकाल में सरकार ने जो ऐतिहासिक कार्य किया है, वह सराहनीय है, योगी आदित्यनाथ द्वारा पहले ही कैबिनेट की बैठक में 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया, आवास, यूनिवर्सिटी ,शौचालय, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सौचालय सहित आदि योजनाओं की उपलब्धियां रही हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमने कईयों को खोया है, और मन के जीते जीत है मन के हारे हार, नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर देश के लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर कोरोनावायरस से लड़ने का कार्य किया, कहा कि हम लोगों को अपने त्यौहारों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, जिससे कि ऑक्सीजन भरपूर मात्रा मिल सके, सरकार के आवाहन पर 1 महीने में 30 करोड़ पेड़ लगाए गए, उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा प्रदेश और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है। इस अवसर पर पूर्व सांसद नीलम सोनकर, विद्या प्रसाद पांडेय, बाल केश दुबे, अशोक अस्थाना, पंकज मोहन सोनकर, गोरख मिश्र, प्रमोद सरोज, धीरज मिश्र, अनिल राज गुप्त, बृजेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, सत्य प्रकाश दीक्षित, दिनेश सिंह, सुनील राजभर, आदर्श राय, विशाल राय, धर्मेंद्र सोनकर, आनंद राय, अशोक राय, शिवेंद्र राय, बंटी राय, रविंद्र राय, संतोष राय, नगेंद्र पांडेय, अखिलेश राय, प्रदीप राय, ओमकार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।