बलिया आज दिनांक – 21/09/2021को 93 यूपी एनसीसी बटालियन , बलिया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम० एच ० राव एवं ले० कर्नल मनोज कुमार के निर्देशन में राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज दुबहर, बलिया एवं शहीद मंगल पांडेय इण्टर कॉलेज नगवा के बच्चों का एनसीसी में नामांकन सब्ज़ी मण्डी, बलिया में सकुशल संपन्न हुआ । इस भर्ती में मेजर सतेन्द्र कुमार पांडेय, ले० हरिशचन्द्र पटेल ,सूबेदार जीवन,नायक सूबेदार सुरेंद्र , हवलदार नरसिंह साहब एवं पुलिस प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.