आफताब आलम
(बिंद्राबाजार) आजमगढ़। विकासखंड मुहम्मदपुर के गंभीरपुर बाजार स्थित यूनियन बैंक के पीछे राम जानकी मंदिर परिसर में बाजार वासियों के सहयोग से रविवार को अखण्ड रामायण पाठ की शुरुवात हुई मंगलवार को हवन पूजन के उपरांत शाम को भंडारा का आयोजन किया गया । जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने राम जानकी मंदिर में दर्शन पूजन अर्चन किया उसके बाद प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। मंदिर परिसर में जागरण का भी आयोजन किया गया था, जिसमें गायक कलाकार कुंदन मिश्रा उर्फ सूरज व पूजा दुबे ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश कर पूरे भक्ति मय माहौल बना दिया। इस मौके पर मोहम्मद पुर ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा, विजय मिश्रा पद्माकर मिश्रा, देवनाथ गुप्ता,  अमरनाथ गुप्ता,प्रधान संतोष कुमार,  संदीप सोनी,संजय गुप्ता,  बृजेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, निक्कू गुप्ता, अनुज गुप्ता, विजय गुप्ता, डॉ विनोद यादव, श्याम सुन्दर सिंह, करुड़ाकर मिश्रा, राम सुधार सरोज, नसीम, राशिद, शाह, फैशल  समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।