राजेश सिंह
आजमगढ़ । अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेरवा निवासी रामवृक्ष वर्मा पुत्र स्वर्गीय रामचेत वर्मा उम्र लगभग 42 वर्ष मंगलवार को सायं लगभग 4:00 बजे बुढ़नपुर बाजार से किराना का सामान लेकर घर वापस आ रहा था कि उसी समय अतरैठ बाजार की तरफ से तेज रफ्तार जा रही अज्ञात बोलेरो ने जोरदार टक्कर मारी जिससे मौके पर ही रामवृक्ष की मौत हो गई, तथा वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया । सूचना मिलते ही अतरौलिया पुलिस के साथ बुढ़नपुर चौकी इंचार्ज लाल बहादुर बिंद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास एक पुत्र विकास तथा तीन पुत्रियां थी। जिसमें बड़ी लड़की अनुष्का 21 वर्ष सुनीता 21 वर्ष तथा अर्पिता 14 वर्ष की है। अनुष्का की शादी नवंबर माह में ठीक थी जिसकी तैयारियों में पिता रामबृच्छ लगा हुआ था। वहीं इस दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो पत्नी उषा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद तिवारी ने बताया कि मृतक के भाई राम पलट वर्मा की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है ।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।