राजेश सिंह
आजमगढ़ । लालगंज की पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने लोहरा जो ब्लाक का सबसे बड़े आबादी वाला गांव है, लोगों की सुविधाओं के लिए उच्च क्षमता वाली एक पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, जो अभी तक आधा अधूरा पड़ा है। गांव वालों का मानना है कि जब से इस गांव में पानी की टंकी का निर्माण हुआ है, आज तक किसी के घरों तक एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचा । पानी की टंकी केवल दिखाने के लिए लगी है, तथा पाइप लाइन भी सबके घरों तक बिछाई गई है, लेकिन दो साल हो गए अभी तक किसी के घरों तक एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचा। गांव में लगी शोपीस बनी पानी की टंकी लगने से जहां ग्राम वासियों में काफी खुशी थे, वही अब सभी लोगों में सांसद के प्रति गहरी नाराजगी व्याप्त है। ग्राम वासियों का कहना है कि वैसे तो सांसद आदर्श गांव लोहरा का नाम लिया जाता है, लेकिन यहां के लोग सभी जरूरी सुविधाओं से वंचित हैं । बड़े-बड़े वादे करने वाली सांसद जी का कभी दर्शन भी नहीं होता, इस बात को लेकर गांव में काफी नाराजगी है। चुनाव से पहले विकास का पुलिंदा बांधने वाली सांसद नीलम सोनकर अब उसी गांव में नहीं पहुंचती, जहां के लोगों ने उन्हें अपना सांसद चुना था, बड़े-बड़े सपने देखे थे लोग, वही स्थानीय लोगों का मानना है अगर पानी की टंकी चालू कर दी गई होती तो लोगों को स्वच्छ जल के लिए दूरव्यवस्थाओं का शिकार नहीं होना पड़ता। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे ने बताया कि सांसद आदर्श गांव लोहारा जो उस समय प्रधानमंत्री जी का ड्रीम प्रोजेक्ट था। सांसद महोदया ने पहली बार इस गांव को गोद लिया, और सर्वप्रथम पहला कार्य पानी की टंकी लगवाने के किया।, जब पानी की टंकी का कार्य चल रहा था, उस समय लोगो के घरों तक पानी पहुंचा भी था, लेकिन उसके बाद ग्राम सभा को देने के बाद आज तक किसी के घर में पानी की सप्लाई नहीं हुई, जिससे लोग वंचित हैं । जबकि मुख्यमंत्री जी का प्रोजेक्ट हर घर नल से जल चालू की गई है। जिसकी शिकायत गन्ना मंत्री तथा उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है और जल्द से जल्द इसे चालू करने का आश्वासन मिला है।