बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने व वांछित अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चितबड़ागाँव पुलिस को सफलता प्राप्त हुयी
उल्लेखनीय है कि प्र.नि. राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के उ.नि. सूर्यकान्त पाण्डेय मय हमराह बल द्वारा अभियुक्तगण अनिरुध्द मुसहर पुत्र विश्वनाथ मुसहर निवासी ग्राम ताजपुर डेहमा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ,विश्वानाथ मुहसर पुत्र बेनी मुसहर निवासी ग्राम ताजपुर डेहमा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ,सुनील मुसहर पुत्र स्व. रामबचन मुसहर निवासी ग्राम ताजपुर डेहमा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, दीपचन्द पुत्र केदार मुसहर निवासी ग्राम ताजपुर डेहमा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को बुधवार को ग्राम पलिगरा कला ट्यूबेल के पास चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तग के कब्जे से 1 अदद तमंचा देशी .315 बोर व 1अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 1 अदद चाकू तथा 1 अदद पेचकस , 1 अदद पिलास व 1 अदद चाभी का गुच्छा बरामद किया गया । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना चितबड़ागांव द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय भेजा दिया गया।