आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सिंह ने गुरुवार को अतरौलिया पी डब्लू डी के निरीक्षण भवन में पत्रकारों से वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान नीरज शेखर सिंह ने कहा कि साढ़े चार साल पूरे होने के उपरांत प्रत्येक विधानसभा में प्रेसवार्ता की जा रही है । भारतीय जनता पार्टी ने जो विकास के पहिए को घुमाया है, वह अद्भुत है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में साढ़े चार साल के दौरान एक भी कोई दंगा नही हुआ, और ना ही प्रदेश का कोई माहौल खराब हुआ, जिसकी वजह से प्रदेश व देश के औद्योगिक इकाइया प्रदेश में पूजी निवेश को आतुर है, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाला फिल्म सिटी अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, कानून व्यवस्था के संबंध में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय कानून का राज हैं विपक्षी के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है, जिसे लेकर वह मैदान में उतरे। राम मंदिर तथा 370 के संबंध में उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद 370 कोई मुद्दा ही नही रह गया। किसान आंदोलन के प्रश्नों पर जवाब देते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान पहले भी भारतीय जनता पार्टी के साथ थे, और आज भी हैं, उन्होंने कहा कि किसानों को भड़काने के लिए कुछ राजनीतिक दल कुछ संस्थाओं के माध्यम से साजिश का काम कर रहे हैं, मगर वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक का सबसे ज्यादा गन्ना किसानों का बकाए का भुगतान किया है। सड़को का जाल बिछा दिया गया, जिससे अब किसी को दूर जाने में तकलीफ न हो। इस मौके पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय, रमाकांत मिश्रा, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, चंद्रजीत तिवारी, नीरज तिवारी, संतोष यादव, विनोद राजभर, शकुंतला चौहान, कन्हैया निषाद, आनंद तिवारी, रमेश सिंह रामू, हरि भान पांडे, धीरज मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित थे।