(बलिया) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बलिया के अध्यक्ष पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप की जांच के लिए बीएसए बलिया ने दो सदस्यीय समिति का गठन कर जांच सौंप दी है। बीएसए के इस कार्यवाही से महकमे में हड़कंप है।
विजय पाल सिंह पुत्र सालिक ग्राम सिंह निवासी खरौनी थाना बासडीह ने मुख्य विकास अधिकारी बलिया को शिकायती पत्र देकर शिक्षक नेता जितेन्द्र सिंह पर अवैध महंगाई भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि, मध्याह्न भोजन योजना सहित नौ विंदुओ पर साक्ष्य प्रस्तुत कर भ्रष्टाचार एवं गबन करने का आरोप लगाया है। शिकायत पत्र को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया शिवनारायण सिंह ने 24 सितम्बर 2021 को खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया व रेवती की दो सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। बीएसए के इस कार्यवाही से विभाग में खलबली मची हुई है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.