Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अबुल फैज
मुबारकपुर आजमगढ़ । कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वाधान में 16 सूत्रीय संकल्प पत्र अभियान की शुरुआत मुबारकपुर में शुक्रवार से कर दी गई, और विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जुमे की नमाज के बाद कांग्रेस द्वारा जारी किए गए 16 सूत्रीय संकल्प पत्र को वितरित किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश महामंत्री सबीहा अंसारी के नेतृत्व में 3 सदस्य टीम ने संकल्प पत्र को लोगों में वितरित किया। इस टीम में पूर्व नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद जे और मशहूद अंसारी भी शामिल थे। इस अवसर पर मुबारकपुर बड़ी अर्जेंटी स्थित सालेहा साइबर कैफे में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सबीहा अंसारी ने बताया कि यह संकल्प पत्र विगत 6 सितंबर को लखनऊ में आयोजित परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की मौजूदगी में प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने जारी किया था। उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर सी ए ए एनआरसी दलित विरोधी आंदोलन में जो मुकदमे दर्ज हुए हैं, उन्हें वापस लेने के साथ ही क्षतिपूर्ति भी की जाएगी, इसके अतिरिक्त राजस्थान की तरह माबलिचिंग के विरुद्ध कानून बनाना, बुनकरों को फिक्स रेट पर बिजली आपूर्ति मनमोहन सिंह सरकार में बुनकरों के लिए जारी 2350 करोड़ रुपए खर्च करने के अलावा अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति मदरसा आधुनिकीकरण के शिक्षकों के बकाया का भुगतान आदि शामिल हैं।