आजमगढ़ के अहरौला, अतरौलिया, मेहनगर, महराजगंज, तहबरपुर व लालगंज ब्लॉक परिसर सहित पूरे जनपद में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर गरीब कल्याण मेले का हुआ आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही, ग्रामीणों ने मेले में बिकने वाले सामानों को भी खरीदने का कार्य किया । अहरौला संवाददाता के अनुसार गरीब कल्याण मेला के मुख्य अतिथि कन्हैया निषाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों के कल्याण के लिए बहुत से कार्य किए हैं और आगे भी भाजपा करती रहेगी विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख कहा कि सरकार समय-समय पर गरीबों के लिए योजनाएं चलाती है उसी के तहत गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया है ताकि लोग इस मेले में आए और उसका लाभ उठा सके । रौनापार संवाददाता अंजय यादव के अनुसार हरैया विकास खंड सभागार में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर गरीब कल्याण मेला लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता विकास खंड अधिकारी इरशाद अहमद ने किया। मेले का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। मेला में ध्रुव कुमार सिंह ने उज्जवला योजना 10 लाभार्थियों को रौनापार इंडेन ग्रामीण वितरक गैस कनेक्शन दिया। मुख्य अतिथि व संतोष सिंह प्रमुख प्रतिनिधि हरैया, सच्चिदानंद सिंह, वीडियो इरशाद अहमद ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया, और सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। मेहनगर संवाददाता सुधीर अस्थाना के अनुसार ब्लाक के सभागार में कृषि विभाग आजमगढ़ द्वारा गरीब कल्याण दिवस पर किसान कल्याण मेला का आयोजन किया गया, प्रोफेसर डा० वेद प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि कृषि में किसानों को नवीन अनुसंधानों और तकनीकी के प्रयोग की आवश्यकता है। इनके प्रयोग से किसान भाई अपनी आय को बढ़ाते हुए अनाज की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं । मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री मंजू सरोज ने प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताते हुए भाजपा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डा० संध्या, डा० किरन , डा० प्रियदर्शना, मुकेश सिंह, विवेक कुमार दूबे, जलभलत सिंह, समस्त आंगन वाड़ी कार्यकत्री और क्षेत्र के सैंकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मण्डल महामंत्री अनुराग पाण्डेय और अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष कृष्ण बिहारी सिंह ने किया । अतरौलिया संवाददाता राजेश सिंह के अनुसार एकात्म मानववाद के प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर आयोजित गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर कृषक मेला का आयोजन किया गया। जिसके नोडल अधिकारी जिला गन्ना अधिकारी आजमगढ़ अशर्फीलाल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रजीत तिवारी रहे तथा अध्यक्षता हरिभान पांडे ने किया । इस मौके पर अनिल सिंह, रमेश सिंह रामू, प्राविधिक सहायक रमेश यादव ,वर्मा डॉ प्रेम शंकर यादव, अमित कुमार शुक्ला, संजय कुमार, राज कुमार, पवन सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे। महराजगंज संवाददाता कुलदीप सिंह के अनुसार ब्लॉक परिसर में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर गरीब मेले का आयोजन किया गया जिसमें सरकार के तरफ से गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, इस अवसर पर नायब तहसीलदार विनय प्रभाकर, हरेंद्र सिंह, हरिबंश मिश्र, गुलाब सिंह जैसे भाजपा के वरिष्ठ नेता, सीओपी संतोष कुमार खरगवार, एडीओ मनोज श्रीवास्तव, एडीओ एजी विजय कुमार श्रीवास्तव, एडीओ आई स बी कृष्ण मोहन यादव, खंड प्रेरक अश्वनी कुमार सिंह, सफाई कर्मी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव भी मौजूद रहे । लालगंज संवाददाता विनय शंकर राय के अनुसार भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के अवसर पर गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया है। मेले का उद्घाटन एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव तथा बीडीओ राजीव शर्मा की उपस्थिति में भाजपा के लालगंज ज़िलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने फ़ीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया । इस अवसर पर एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ राजीव कुमार शर्मा तथा भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय ने समस्त स्टालों का अवलोकन किया तथा जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर यूनियन बैंक मैनेजर अभिषेक सिंह, कृषि अधिकारी गगन दीप, रजनीकांत त्रिपाठी, विशाल प्रताप सिंह, सुनील सिंह डब्बू, एडीओ पंचायत ओपी सिंह, सत्यम राय, बीजेपी मीडिया प्रभारी पंकज राय, विशाल राय, विमलेश सिंह बावरा गणतंत्र श्रीवास्तव बाल गोविंद यादव लालमन यादव राकेश यादव श्यामलाल धर्मेंद्र सरोज अरुण सर्वेश राय धीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। तहबरपुर संवाददाता शैलेश राय के अनुसार ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया जिसमें ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया । फूलपुर संवादाता मोहम्मद अकलेन के अनुसार ब्लाक सभागर में पण्डित दीनदयाल एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिन पर गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर नागेन्द्र यादव, इन्द्रपति सेवक बिजय बहादुर भारती, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राम सिगार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, महेंद्र सिंह, उमा शंकर यादव, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद यादव, गौरव यादव, बाबूराम यादव, चिकित्साधीक्षक डॉ राम आशीष यादव, एम एल अग्रहरि आदि लोग रहे ।