मोहम्मद अकलेन

अम्बारी ( आजमगढ़ ) फूलपुर तहसील के सैदपुर बिशेखा स्थित अक्सा मॉडर्न स्कूल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया । सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बिजली के बिल से सभी लोग परेशान है । पूरा प्रदेश बिजली बिल की असीमित बढ़ोत्तरी से परेशान है । भाजपा के लोग दारू पिलाकर आपका वोट लेकर बेवकूफ बनाकर केवल सत्ता सुख भोग रहे है । हमारी सरकार बनी तो 5 साल तक  बिजली बिल माफ की जाएगी । मंहगाई की जिम्मेदार प्रदेश एवं केंद्र सरकार है । कहा मोदी जी का अच्छा दिन कहा गया । एक हजार में गैस सिलेंडर भरा जा रहा है । कहा जब रेल क टिकट कटावा तब मालूम होई जाई । योगी एवं मोदी के खिलाफ कोई अगर देश मे  कोई बोल रहा है तो वह है ओमप्रकाश राजभर, भाजपा वाले मुर्गा और दारू देकर फिर आपको बेवकूफ बनाने का कार्य करने में नही चुकेगी । कहा भागीदारी मोर्चा अगर सत्ता में आती है, तो 5 साल तक दवाई मुफ्त होगी । हम कानून बनाना चाहते है, कि एक समान शिक्षा हो, अमीर गरीब के लिए स्नात्तकोत्तर तक निशुल्क शिक्षा वह भी  कानून अनिवार्य शिक्षा लागू करूंगा, सामाजिक न्यायिक समिति का  रिपोर्ट तैयार है, क्यो नही लागू किया जा रहा है । 
 सत्ता में बैठे लोग लागू नही होने दे रहे है । कहा 27 अक्टूबर को मऊ के हलधरपुर के मैदान में 1 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे, तो आप सभी लोगो के हाथ में  सत्ता हासिल करने की चाभी आपको सौप दूंगा । सपा बसपा भाजपा ने सत्ता में रहकर हमेशा लोगो ठगने का काम कर रही  है । ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कुल 10 पार्टियों के साथ गठबंधन करके भाजपा को सात समुंदर पार पहुँचाऊँगा । 2022 की लड़ाई के सियासत में आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की योजनाओं से सत्ता पक्ष और विपक्ष बौखला गए । अध्यक्षता राम नवमी राजभर व संचालन चिंतामणि राजभर ने किया । इस अवसर राम सेवक राजभर, रामजियावन यादव, मारुति उपाध्याय, राम बृक्ष पाल, मनोज राजभर, लालजी राजभर, मो अहमद उर्फ गुड्डू, कृष्ण कुमार राजभर, महफूज अहमद आदि रहे । आयोजक असहद उर्फ चुन्ने ने सभी का आभार व्यक्त किया ।