राजेश सिंह
आजमगढ़ । अतरौलिया थाना परिसर में तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें आए हुए सभी फरियादियों से उनकी समस्याएं पूछी गई, तत्पश्चात मौके पर कुल 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें थाने से संबंधित 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष बचे 9 मामले राजस्व सम्बंधित पड़े थे, जिसे संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह ने राजस्व निरीक्षक तथा कानूनगो को मौके पर पहुँच कर अति शीघ्र निस्तारण करने हेतु प्रेषित कर आदेश दिया। बता दें कि जिलाधिकारी के आदेशनुसार प्रत्येक समाधान दिवस के अवसर पर आए हुए सभी फरियादियों की फरियाद को सुनते हुए वर्षों से लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया गया है। जिसके क्रम में थाना परिसर में शनिवार को बरसात के मौसम में भीगते हुए लेखपाल तथा कानूनगो ने समाधान दिवस पर मामलों के निस्तारण हेतु मौजूद रहे। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद्र तिवारी, एसआई सुल्तान सिंह, एसआई गोपाल जी, एसआई आर के शर्मा, सहित कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल समेत लेखपाल कांगो लोग भी मौजूद रहे।