अबुल फैज
आज़मगढ़ । मुबारकपुर के मोहल्ला रसूलपुर में दो दिवसीय रॉयल ऑल यूपी कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के प्रत्याशी एवं प्रमुख समाजसेवी हाजी अब्दुल मुक्तादिर अंसारी उर्फ हाजी पल्लू ने फीता काट कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया, जहां अहले मोहल्ला ने हाजी पल्लू का ज़ोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया। उनके साथ में वरिष्ठ प्रवक्ता एम पी इंटर कालेज मुबारकपुर, वार्ड नम्बर 6 सभासद आलमगीर और नवेद अंजुम आदि लोग शामिल थे। इस कबड्डी प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर, हरियाणा, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर आदि जनपदों की टीम ने हिस्सा लिया। उद्घाटन मैच मेजबान टीम रसूलपुर और मेहमान टीम मुजफ्फरनगर के दौरान खेला गया जहां मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने अपने अच्छे फन का प्रदर्शन करते हुए पहला मैच जीत कर अपने कब्जे में कर लिया। इस मौके पर हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ पल्लू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल देश के लोगो में राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा करते हैं । जब देश के कोने-कोने से खिलाड़ी टीम बनाते हैं, तो टीम स्प्रिट विकसित होती हैं । और जब वे खेलते हैं तो राष्ट्रीय एकता का गठन करते हैं । दर्शक कभी भी उनके नाम, जाति-धर्म के बारे में नहीं सोचते। वे केवल देश के बारे में सोचते हैं। कबड्डी व कुश्ती पुराने खेल हैं। महाभारत काल से उक्त खेल खेले जा रहे हैं । कबड्डी के खेल से युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे भी खुलते हैं । युवाओं को खेल पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है । स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। इस अवसर पर हाफिज़ मोअज़्ज़म, मोहम्मद शाहिद, राशिद लतीफ, मोहम्मद अबुज़र, आफताब, मुज़्ज़फर नसीम, नज़रे आलम आदि लोग मौजूद थे।