,

बलिया।बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर प्रार्थना सभा के समाप्ति के उपरांत मतदाता जागरूकता के लिए मतदाता शपथ ग्रहण का आयोजन विद्यालयों में संपन्न हुआ। शपथ में भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे एवं स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लिखित शपथ पत्र को अध्यापक लोगों ने पढ़कर बच्चों और अभिभावकों से भी उसे दोहराया गया।इस मौके पर एसडीआई रत्न शंकर पांडेय भी मौजूद रहे।