सुखपुरा, बलिया। उक्त थाना क्षेत्र के भरखरा गांव से पूरब श्रीभगवान मिश्रा के घूरा के समीप शनिवार की सुबह एक नवजात बच्ची मिली। नवजात को देख कुत्ते भौंक रहे थे, तभी शौच करने जा रही किसी महिला की नजर उस पर पड़ी। उसने शोर-मचा कर कुत्तों को भगाकर नवजात बच्ची की जान बचाई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष सुखपुरा व 108 नंबर एंबुलेंस को दी। इसके तत्काल बाद एसआई अखिलेश पांडेय वहां पहुंचे और एंबुलेंस से बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी पहुंचाया। इलाज कर उस बच्ची को जिला चिकित्सालय के एनआईसी भेज दिया गया है। चाइल्ड सेंटर से मु.अजहर ने बताया कि बच्ची एनआईसी में आ गई है। अब चाइल्ड सेंटर अपने कब्जे में लेकर उसका इलाज और आगे की कार्यवाही करेगा। ,, ट
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.