बलिया ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद से बलिया जनपद के बांसडीह तहसील उपाध्यक्ष श्री जयराम तिवारी को जमीनी विवाद में एसडीएम बांसडीह द्वारा की जा रही नाइंसाफी के खिलाफ जिलाधिकारियों के माध्यम से सीएम योगी को एक पत्रक भेजा गया ।
पत्रक में सीएम योगी से विवादित भूखण्ड को तीन हिस्सेदारों ( 2 कबालेदार,1 सह खातेदार) में प्रत्येक के हिस्से के अनुसार चिन्हांकन करके कब्जा दिलाने,सारे फसाद की जड़ क्षेत्रीय लेखपाल राजेश राम जो पिछले 5 साल से अधिक समय से कार्यरत है,का स्थानांतरण,तीनो हिस्सेदारों को आवंटित भूभाग एक जगह ही हो,सड़क निकले के कारण जो रकबा कम हुआ है उसको तीनो हिस्सेदारों में हिस्से के अनुसार कम किया जाय ।

बता दे कि सन 2016 में कबाला के द्वारा 4 डिसमिल जमीन श्री जयराम तिवारी ने मनियर कस्बे में ली थी । लेकिन इसी भूखण्ड में 2 डिसमिल की हिस्सेदार सविता सिंह के पति मणीन्द्र सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल राजेश राम की दुरभि संधि से आजतक कब्जा होने में रोड़ा अटकाते आ रहे है । इस से खिन्न होकर श्री तिवारी ने 23 सितंबर को कलेक्ट्रेट बलिया पर आत्मदाह की नोटिस दी थी जिसको महासंघ ने सोमवार तक स्थगित करा दिया है । अगर सोमवार तक इनको कब्जा दखल नही मिला तो श्री तिवारी ने मंगलवार को आत्मदाह करने का निर्णय दोहराया है ।
आज प्रांतीय महासचिव /प्रभारी पूर्वी जोन के नेतृत्व में बलिया में जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने जिलाधिकारी बलिया के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट को सीएम योगी के नाम का ज्ञापन सौपा । इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार धनंजय सिंह ,असगर अली,मुकेश मिश्र,के के पांडेय,संजीव बाबा,मनोज राय,जयराम तिवारी,एजाज अहमद,बृजेश कुमार सिंह,नवल जी,अखिलेश यादव,संजय तिवारी,विक्की,विवेक गुप्ता आदि पत्रकार गण मौजूद रहे ।