बलिया। लोजपा जिलाध्यक्ष सागर सिंह नागेंद्र अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेतृत्व में 361 विधानसभा कार्यालय पर विकास को लेकर पार्टी अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के बीच बैठक एवं रणनीति बनी कि जनपद के विकास के लिए जो कि बागी बलिया के नाम से जाना जाता है वह दिन पर दिन विलुप्त हो रहा है जिसे हमें आगे भी बलिया का नाम जिंदा रखने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में पार्टी लड़ेगी। जिसमें बलिया से 361 विधानसभा से सागर सिंह नागेंद्र को पार्टी के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्याशी का चुनाव किया गया। नागेंद्र ने बताया कि विकास के लिए अगर उन्हें जन समर्थन मिलता है तो वह भी पीछे नहीं हटेंगे। 361 विधानसभा सदर से प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगे। बैठक में उपस्थित सम्मानित लोग सुनील पासवान जिला अध्यक्ष लोजपा पार्टी , झूलन अंसारी , प्रदेश महासचिव , सुनील पासवान , लोजपा नेता , धीरज जी समाज सेवक , आर्यन कुमार, उमेश पासवान , धीरज सिंह, अजीत कुमार वर्मा , संजय कुमार सिंह , आनंद सिंह चंद्रवंशी ,सुजीत रावत , दीपक कुमार , सुरजीत सिंह एडवोकेट, सरदार नानक सिंह ,छबीला पासवान, किशन जी , उत्कर्ष कुमार , कन्हैया पासवान ,प्रकाश वर्मा , चंदन वर्मा, गुरु रतन सिंह एडवोकेट आदि l
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.