संजय यादव
जौनपुर । चन्दवक थाना क्षेत्र के वाराणसी मार्ग पर जा रहे युवक को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिसमें युवक की मौत हो गईं, आन फान में आस पास के  लोगों ने

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, चंदवक थाना पुलिस अपने कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया । चंदवक थाना क्षेत्र पुरानी बाजार निवासी अनिल सोनकर  सोनकर की तीन बेटे दो बेटियां हैं,वही अनिल के परिजनों रो-रो बुरा हाल हुआ अनिल की पत्नी अर्चना कि पेट में 5 माह का बच्चा भी है, एक 4 साल की बेटी भी है, अनिल रोजाना  चंदवक पुल मोदी के ऊपर ठेले पर मक्का भुजा कर अपने परिवार का भरण पोषण करता रहता था

अनिल सोनकर रोजाना उठकर 5:00 बजे भोर में मंडी करने वाराणसी जाते थे ।