मोहम्मद अकलेन
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित इंडियन बैंक माहुल रोड पर काले कानून के एक वर्ष बीतने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया, किसान बिल के एक वर्ष बीतने पर कांग्रेस के जिला महासचिव शाहिद शादाब एवं किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र यादव के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन कोतवाली प्रभारी सुशील दुबे को दिया गया। कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष विरेन्द्र यादव एवं कांग्रेस के जिला महासचिब शाहिद शादाब ने कहा कि एक साल से किसान बिल के खिलाफ किसान आंदोलन रत है। अगर इस किसान विरोधी बिल काले कानून को वापस नही लिया जाता है, तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर शादाब अहमद, महमूद, बांकेलाल यादव, राजेश यादव, विवेक विश्वकर्मा, सौरभ यादव आदि रहे।