रिंगबंधे निर्माण का दिया आश्वासन

पिन्टू सिंह

(बलिया) यूपी के बलिया जिले के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने पिछले दिनों रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के तटवर्ती इलाके में टोंस नदी से हो रही व्यापक क्षति का अवलोकन किया तथा खेतों में बाढ़ के बढते जलस्तर से प्रभावित खेतों में सैकड़ों बीघा लहलहाती फसलों की बर्बादी का ताबड़तोड़ स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ितों से रूबरू हुए।
उन्होंने टोंस नदी के किनारे स्थित अतरसुआं, बेसवान तथा तिराहीपुर इत्यादि क्षेत्रों का सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित खेतिहर मजदूरों तथा आम नागरिकों से घर घर जाकर सम्पर्क कर उनसे बाढ़ के दौरान होने वाली परेशानियों की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने अतरसुआं-गाजीपुर बार्डर पर लगभग 500 मीटर रिंग बंधे के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी तथा उन्होंने स्वयं इस बंधे का अवलोकन कर इसके स्थायी समाधान का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वे शासन से इस रिंगबंधे का निर्माण कराने की मांग करेंगे। यदि शासन स्तर से बंधे का निर्माण नहीं किया गया तो मै नीजि खर्चे से बंधे का निर्माण करायेंगे।
उन्होंने कृषकों ग्रामीणों के समक्ष ही मोबाइल से एसडीएम रसड़ा से सम्पर्क कर प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराकर फसलों की क्षतिपूर्ति तथा अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।