राजेश सिंह

अतरौलिया नगर पंचायत समेत ग्रामीण इलाकों में भी मंगलवार को चेहल्लुम का पर्व कोरोना गाईड लाइन के अनुसार शान्ति पूर्वक ढंग से मनाया गया। इस दौरान भारी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी, परंतु मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा आकर्षक झांकियां नगर पंचायत में निकाली गई। चहल्लुम के दौरान युवाओं ने परंपरागत गतका खेल का प्रदर्शन किया। जुलूस के साथ तलवार आदि लेकर युवाओं की टोली ने शौर्य और कला का भी प्रदर्शन किया। इस दौरान शांतिपूर्ण माहौल में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूरब पोखरा से जोलहा टोला ,बारां चौक,दुर्गा मंदिर, बब्बर चौक, जायसवाल मोहल्ला बुधनीया रोड से लेकर थाना रोड स्थित कर्बला में ताजिया दफन किया गया ।कोरोना गाइडलाइन के अनुसार जुलूस अपने निर्धारित समय पर निर्धारित रूट से निकाला गया। इस दौरान ढोल बाजों से पूरा नगर पंचायत गूंज उठा । हजरत इमाम हुसैन और हजरत इमाम हसन के शहादत के याद में मोहर्रम के 40 दिन बाद मनाये जाना वाला त्योहार चेहल्लुम को लेकर मंगलवार को पूरे नगर पंचायत में लोगो मे उत्साह रहा। सुबह से ही लोगों ने हजरत इमाम हुसैन व हसन के लिये फातिया पढ़ा व पारंपरिक तरीके से चेहल्लुम पर्व मनाया।, चेहल्लुम को लेकर युवाओं में काफी उत्साह रहा तथा युवाओं ने अपने करतब और कला का प्रदर्शन करते हुए शांतिपूर्वक चेहल्लुम का पर्व मनाया । इस मौके पर रामचंद्र जायसवाल, सैफुल्ला, जलालुद्दीन, मुस्ताक, शाकिर, जावेद कुरेशी, सद्दाम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।