बलिया,बांसडीह। सजपा विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में बैठक डाक बंगले में हुई। प्रवीण सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं की चर्चा करते हुए पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा में कच्ची जहरीली शराब खुले तौर पर प्रशासन की सह पर बेचा जा रहा है। क्षेत्र के श्रीरामपुर, खरौनी, देवरार, रेवती, मनियर, दियरा, सुल्तानपुर जैसे गांव में खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे बेचा जा रहा है, और प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। प्रवीण सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जल्द से जल्द प्रशासन कच्ची शराब पर रोक नहीं लगाती है तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रशांत सिंह, गुड्डू, तेज प्रताप सिंह, मनोज राजभर, रामअवतार राजभर, राम लाल राजभर, राजू खरवार, राजेश सिंह, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।