कोतवाल लाइन हाजिर, चौकी प्रभारी निलंबित

पिन्टू सिंह

(बलिया) यूपी के बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा पुलिस चौकी के बाहर खड़े ट्रक चालक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर ने रसड़ा कोतवाल नागेश उपाध्याय को लाइन हाजिर करते हुए संवरा चौकी प्रभारी पंकज सिंह को निलंबित कर दिया है।
बताते चलें कि गत मंगलवार को  ट्रक चालक रोहित उम्र (22) पुत्र भोला निवासी कांदवा चंदौली ने अपने ही ट्रक के हुक से झुलकर आत्महत्या कर ली थी।
सेलटेक्स विभाग द्वारा उक्त ट्रक का चालान कर 80 हजार रूपये का जुर्माना लगाते हुए संवरा पुलिस चौकी में लाकर उसे सीज कर दिया था ट्रक चालक ने ट्रक के हुक से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। ट्रक चालक ने आत्महत्या के पूर्व सुसाइड नोट के जरिये ट्रक मालिक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी एसएन वैस ने बताया कि सेलटेक्स द्वारा ट्रक के सीज किए जाने की सूचना चौकी प्रभारी को थी लेकिन चौकी प्रभारी ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी और नहीं कोतवाली में कोई रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इस लिए गंभीर मामले में कोतवाल व चौकी इंचार्ज की घोर लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की।