रिपोर्ट, वरूण सिंह
आजमगढ़ । शहर कोतवाली पुलिस व पुलिस चौकी बलरामपुर के प्रभारी, उपनिरीक्षक कमलनयन दुबे के साथ गोरखपुर मार्ग स्थित उकरौड़ा पुलिया के पास पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में जहां पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया वही चर तस्कर
अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए, पुलिस ने तस्करों के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है । गिरफ्तार पशु तस्करों में शमीम पुत्र हमीदुल्ला सा0 करमैनी थाना बिलरियागंज, अनीश पुत्र अकरम निवासी बीठापुर थाना अहरौला, दिलशाद पुत्र मो0 शमशाद निवासी खुरासों  चकसा काफी थाना फूलपुर, सालाहुद्दीन पुत्र अजमल निवासी पीठापुर थाना अहरौला, इरफान पुत्र जमील निवासी पीठापुर थाना अहरौला जिला आजमगढ़ है, वही फरार अभियुक्तों में वसीम पुत्र सलीम निवासी अशरफपुर थाना जीयनपुर, सज्जाद पुत्र अजीज निवासी पीठापुर थाना अहरौला, यूनुस पुत्र अजीज निवासी पीठापुर थाना अहरौला, 4.सहबाज पुत्र सज्जाद निवासी पीठापुर थाना अहरौला जिला आजमगढ़ बताए जा रहे हैं । बता दें कि पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण के तहत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ तोमर के कुशल पर्वेक्षण में प्र0नि0 के.के. गुप्ता के कुशल निर्देशन में उ.नि. कमल नयन दूबे, उ.नि. विनय कुमार दूबे मय हमराह कर्मी के साथ दौरान चेकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस को कामयाबी मिली है । पुलिस के पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अपने आदमियो के माध्यम से गांव में घूमने वाले जानवरो गोवश को इकट्ठा करके ट्रक में लोड करके बाहर व बंगाल ले जाते है। रास्ते में यदि पुलिस द्वारा चेकिग के दौरान रोका जाता है, तो हम लोग अपने पास रखे असलहे से फायर कर देते है, तथा अपनी गाडियो से पुलिस को कुचलने का भी प्रयास करते है। जिससे पुलिस हट जाती है । एक फेरी लगाने में कुल 2.5 लाख रुपया मिलता है। आज हम लोग पशु लोड लेने के लिये जा रहे थे कि पुलिस मिल गयी और चेकिग के डर से हम लोगो द्वारा पुलिस के उपर हमला कर दिया गया, तथा असलहे से फायर भी किया गया, ताकि पुलिस वाले डरकर हट जाये। लेकिल पुलिस के द्वारा हमें पकड़ लिया गया। 
उ.नि. कमल नयन दूबे चौकी प्रभारी बलरामपुर  थाना कोतवाली जनपद आजमगढ 
2. उ.नि. विनय कुमार दूबे चौकी प्रभारी पहाडपुर थाना कोतवाली आजमगढ 
3. का0 इन्द्रजीत चौधरी थाना कोतवाली 
4. का0  अरुण पाण्डेय ,थाना कोतवाली
5. का0अंजनी सिंह थाना कोतवाली
6. का0 विकास कुमार,थाना कोतवाली
7. का0 सोनू यादव थाना कोतवाली
8. का0आशीष कुमार यादवथाना कोतवाली
9. हे0का0 सुशील सिंह थाना कोतवाली
10. का0 घनश्याम यादव, थाना कोतवाली
11. का0 राहुल चौधरी ,थाना कोतवाली
12. का0 विपिन यादवथाना कोतवाली शामिल हैं