रिपोर्ट: बृजेश सिंह
 
अंबेडकरनगर के जहांगीरगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदिहा में नाली व आवास का सत्यापन करने खंड विकास अधिकारी जहांगीरगंज दिनेश प्रताप सिंह खुद पहुंचे। भौतिक सत्यापन में सभी कार्य मानक के अनुरूप मिले। उन्होंने लाभार्थियों से भी बातचीत की। और विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम वासियों को दी। उन्होंने भरोसा दिलाया, कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम सभी लोग तत्पर हैं। निरीक्षण करने वाली टीम में खंड विकास अधिकारी Shri Dinesh Pratap Singh, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत ) श्री जितेंद्र प्रजापति एवं एडीओ आईएसबी जहांगीरगंज श्री कौशिक मौजूद रहे।