लोहे का ग्रिल काट कर घुसे थे चोर , सुबह ज्ञात हो सका परिवार को चोरी की घटना ।
शैलेश सिंह
बैरिया, बलिया । थाना दोकटी अंतर्गत ग्राम कर्णछपरा में बीती रात मंतोष सिंह पुत्र स्व0 अवधेश सिंह के घर चोरों ने घर के पीछे से खिड़की में लगे लोहे ग्रिल को काट कर प्रवेश किया और लाखों रुपए सोने-चांदी के गहने नकदी को लेकर फरार हो गये । चोरी की घटना का अंदाजा परिवार को सुबह हुआ जब बहन ने कमरे में प्रवेश किया । सूचना पर क्षेत्राधिकारी बैरिया व दोकटी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना का मौका मुआयना किया ।
घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि घर मे मंतोष सिंह और उनकी बहन दो ही लोग थे । रात्रि को खाना खाकर मंतोष दरवाजे पर और बहन अपनी कमरे में सो गये । इस बीच चोर देर रात्रि घर के पीछे से जंगले के ग्रिल को काट कर घर मे प्रवेश कर गये और घर मे रखें बक्से और सूटकेस को लेकर पीछे के दरवाजे चलते बने । घर के पश्चिम थोड़े दूर पर ही उन्होंने बक्से और सूटकेस को तोड़ कर झुमके,सिकड़ी, बाली, टीका, कंगन और पायल आदि लाखों रुपये मूल्य के सोने और चांदी के गहने व 17 हजार 500 नकदी रुपये लेकर चम्पत हो गये । टूटे बक्से, सूटकेस व उसमें रखे कपड़ो को वे वही छोड़ गये । सुबह जब बहन ने उस कमरे में प्रवेश किया तो सामानों को अस्त-व्यस्त देखकर दंग रह गई । उसने अपने भाई को जगाया और चोरी की बात बताई । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई और मौके का मुआयना किया । चोरी की इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा व दहशत व्याप्त है ।