पिन्टू सिंह
(बलिया) यूपी के बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मथुरा पीजी कालेज एक दर्जन छात्रों व छात्र नेताओ ने शुक्रवार को अपरान्ह 1 बजे विद्यालय के मुख्य गेट के समीप सडक पर बीए प्रथम वर्ष में सीट वृद्धि की मांग को लेकर आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया।
छात्रों के इस बेमियादी आमरण अनशन से विद्यालय सहित प्रशासन के हाथ-पांव फुलना शुरू हो गया है। छात्र नेता अजीत तिवारी, अंकित चौधरी, प्रशांत यादव, प्रवीण यादव, बादल कुमार राठौर, अनोद यादव पूर्व अध्यक्ष, करन सिंह, आलोक कुशवाहा, आलोक यादव, मु. फारूक, धीरज, अमित, विक्की आदि के नेतृत्व में छात्रों व छात्र नेताओ ने झमाझम बारिश के बीच सीट वृद्धि की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आमरण अनशन शुरू किया । इस दौरान छात्र नेताओ ने कहा कि 12 वीं कक्षा में सभी छात्र-छात्राएं कोरोना मे पास कर दिए गए और बीए में प्रवेश के लिए मात्र 560 सीट ही है और उन सीटों पर प्रवेश हो चुका है जबकि अधिकांश छात्र अभी भी प्रवेश से वंचित हैं जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता प्रतीत हो रहा है। छात्रों ने चेतावनी दिया है कि विद्यालय प्रशासन छात्र हित में इस महत्वपूर्ण मांग को पूर्ण नहीं करती है तो छात्र भूख हड़ताल सहित उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।