रिपोर्ट, अबुल फैज
आज़मगढ़ । मुबारकपुर कस्बे के दो मोहल्लों में डायरिया से पीड़ित मरीजों के आने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी सुबह 20 नए मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। बेड के अभाव में उन्हें दूसरे अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया। इस तरह से मुबारकपुर के रजा नगर एवं सरैया मोहल्ले के अब तक 418 मरीज अस्पताल पहुंच चुके हैं। जबकि चार लोग डायरिया से अब तक अपनी जाने गंवा चुके हैं । मोहल्ला पुरा रानी में एक अधेड़ महिला की शुक्रवार को भोर में 4 बजे डायरिया से मौत हो गई। अबतक मोहल्ला बलुआ में डायरिया से मौत हो रही थी, लेकिन अब अन्य मोहल्लों में भी महामारी फैलने लगी है। मोहल्ला पुरा रानी निवासिनी मंजूर अहमद की पत्नी ज़रीना खातून 50 वर्ष का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में डायरिया से ग्रसित होने के बाद हो रहा था, मगर हालत में सुधार न होने पर बुधवार को पीजीआई चक्र पानपुर के लिए रेफर किया गया था। वहां पर उपचार के दौरान शुक्रवार की भोर में उनकी मौत हो गई। मृतिका के पांच पुत्र व दो पुत्रियां बताई जाती हैं, मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपनपुर, जहानागंज सीएचसी, मंडलीय अस्पताल समेत आधा दर्जन सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज चल रहा है। उधर, घर घर पानी की सप्लाई टैंकरों से किए जाने का क्रम जारी है। शुक्रवार की सुबह झमाझम बारिश ने मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों की परेशानी और बढ़ा दिया है। अब तक 418 मरीजों के अस्पताल पहुंचने के साथ 100 से अधिक डिसचार्ज भी हो चुके हैं। शासन से भेजी गई विशेषज्ञों की टीम दूसरे दिन भी कस्बे में जमी रही। गुरुवार को लखनऊ से आये अपर निदेशक संचारी रोग डॉक्टर पंकज सक्सेना ने बताया कि 36 पानी के नमूने लैब टेस्ट में फेल हो गए।