अबुल फैज

(मुबारकपुर) आजमगढ़ : मुबारकपुर नगर के मोहल्ला बलुआ में डायरिया के प्रकोप को शासन ने भी गंभीरता से लिया है। गुरुवार को स्वास्थ्य निदेशालय की तीन सदस्यीय टीम ने मुबारकपुर पहुंचकर कारणों की पड़ताल की। टीम के सदस्य प्रभावित मोहल्लों में जाकर वहां के लोगों से बातचीत करने के साथ ही पानी का सैंपल लिया। बीमारों से पूछा कि आपूर्ति होने वाले पानी का इस्तेमाल करते हैं अथवा हैंडपंप का। मोहल्ले में पानी की आपूर्ति हेतु बिछाई गई पाइपलाइन के बारे में जांच किया। वहीं पेयजल पोस्ट से भी पानी का नमूना एकत्र किया। संयुक्त निदेशक डा. पंकज सक्सेना के नेतृत्व में लखनऊ से चली तीन सदस्यीय टीम बलुआ में दोपहर 12.30 बजे पहुंची। सबसे पहले पाइप में लीकेज के बारे में जानकारी ली, और उसके बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा खोदे गड्ढों का अवलोकन किया। इसके बाद मोहल्ले मेंं पीड़ित सदरे आलम के घर पहुंचकर स्वजन से पूछा कि पानी सप्लाई का पीते हैं अथवा हैंडपंप का। पीड़ित ने बताया कि जबसे डायरिया का प्रकोप हुआ है, तबसे पानी की आपूर्ति बंद है। टैंकर का पानी मुहैया कराया जा रहा है। टीम ने पानी उबालकर पीनी की सलाह दी। उसके घर में लगा हैंडपंप चलाकर देखा तो पता चला कि पानी दूषित है। इसके बाद मोहल्ले के रामाधार के घर के सामने लगे पेयजल पोस्ट से सैंपल लिया। वहां मौजूद लोगों से टंकी की साफ-सफाई तथा आपूर्ति के समय के बारे में जानकारी ली, तो मोहल्लेवासियों ने बताया कि जबसे यहां पोस्ट स्थापित किया गया है, तबसे उसकी टंकी की साफ-सफाई नहीं हुई । एक बार क्लोरीन की गोली डाली गई है। इसके बाद टीम नेवादा, सरैया, कटरा आदि मोहल्लों में पहुंची, और पाइपलाइन के लीकेज का पता करने के लिए खोदे गए गड्ढों को देखा। संयुक्त निदेशक डा. पंकज सक्सेना ने बताया कि अब तक जो भी पानी की जांच की गई है, उसमें क्लोरीन की मात्रा फेल है। उन्होंने प्रभावित तथा गैर प्रभावित मोहल्लेवासियों को आगाह किया कि पानी उबालकर पीएं। सैंपलिग कर ली गई है, जिसे जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने में तीन दिन का समय लग सकता है। लखनऊ की टीम में पंकज सक्सेना, डा. विकास कुमार यादव, डा. विपिन कुमार के अलावा जिला महामारी रोग विशेषज्ञ अमूल श्रीवास्तव, डा. अफजाल, ऋषिकेश चौहान, गौरव कुमार आदि शामिल थे।