वीडिओ ने रोजगार सेवक पर कराया मुकदमा दर्ज
बलिया (बैरिया)। जनपद के बैरिया ब्लाक के कोटवां स्थित ब्लाक कार्यालय में खण्डविकास अधिकारी रणजीत कुमार व रोजगार सेवक भीखाछपरा चंद्रेश सिंह के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गयी थी। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में जूतमपैजार भी होने लगी। ब्लाककर्मियो ने किसी तरह बीच बचाव कराया। हाथापाई व कहासुनी के बाद खण्डविकास अधिकारी रणजीत कुमार ने देर रात रोजगार सेवक पर मारपीट, सरकारी काम मे बाधा पहुचाने गाली गलौज व जान से मारने की धमकी की प्राथमिकी बैरिया थाने में दर्ज कराई है।
एसएचओ योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि खण्डविकास अधिकारी के तहरीर पर अपराध संख्या 244/2021 धारा 323,332,353,504 व 506 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। खण्डविकास अधिकारी ने तहरीर में आरोप लगाया है कि रोजगार सेवक नशे के हालत में मेरे कार्यालय में घुस गए और मेरे साथ गाली गलौज व मारपीट किये जिससे सरकारी कार्य मे बाधा पहुची।ब्लाक के अन्य कर्मियों के बीच बचाव करने के बाद धमकी देते हुए चले गए। दूसरी तरफ रोजगार सेवक ने खण्डविकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार का विरोध करने पर खण्डविकास अधिकारी रणजीत कुमार ने मेरे ऊपर फर्जी एफआईआर दर्ज कराया है, मेरे द्वारा खण्डविकास अधिकारी के साथ कोई अभद्र व्यवहार नही किया गया है।