मोहम्मद अकलेन
आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के कटार गांव में ननिहाल आयी, लापता बालिका की शव पोखरी में मिलने से सनसनी फैल गयी। श्रेया 4 वर्ष पुत्री बृजेश ग्राम गजेंद्रपुर, थाना खुटहन जिला जौनपुर की रहने वाली है। मृत बालिका श्रेया अपनी माता अंजू के साथ अपने ननिहाल नाना नन्दलाल फूलपुर कोतवाली के कटार में आयी थी। बुधवार को जीवित्पुत्रिका के पूजा के दौरान घर से सौ मीटर दूर पोखरे पर बच्चो के साथ खेलने के लिए चली गयी। जीवित्पुत्रिका पूजा अर्चन के बाद लोगो ने पटाखा फोड़ देने से सभी बच्चे डर कर वहां से भाग गई। पटाखा से डरी बालिका भागने के चक्कर में पोखरी में चली गयी। श्रेया की मां अंजू ,नाना नन्दलाल एवं परिजन बालिका की खोजबीन में लग गए। शुक्रवार दोपहर को बगल के पोखरी में बालिका का शव उतराया हुआ गाँव के लोगो ने देखा। गांव के लोगो ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने पोखरे पर पहुँचकर शव में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालिका के मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।