बलिया।पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर हर्षोल्लास व परंपरागत रूप से राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी दी गई व उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया व उनके आदर्शों तथा विचारों को सभी पुलिस फोर्स को अवगत कराते हुये गांधी जी द्वारा बताये गये सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने को प्रेरित किया गया। चतुर्थ श्रेणी के सफाई कर्मचारियों को उपहार देकर उन्हे सम्मानित किया गया । साथ ही जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व स्व. प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।