अबुल फैज
आजमगढ़। मूबारकपुर थाना क्षेत्र के सिकन्दर पुर गांव में शनिवार को प्रातः काल में तमसा नदी में उतराया शव देखा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसके पहिचान कर परिजनों को सुचना दी है। सूचना पाकर मौके पर एसआई राजेन्द्र प्रसाद पहुंचे, और शव को बाहर निकालवाया। शव को बाहर निकालने के बाद उसके पाकेट मिले कागजात के आधार पर शव की शिनाख्त फरियाद अहमद उर्फ नागा (50) वर्ष पुत्र मुहम्मद मोहसिन के रूप में हुई। मृतक सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव का निवासी बताया जाता है। मृतक के दो पुत्र चार पुत्री का पिता था । पत्नी जैबुननिशा का रो रो कर बुरा हाल है।