(मुबारकपुर) आज़मगढ़ । मुबारकपुर कस्बे के दो मोहल्लों में डायरिया से पीड़ित मरीजों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। शनिवार की सुबह तक 40 नये मरीज सीएचसी मुबारकपुर पर भर्ती कराया गया है। पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को पुरारानी मुहल्ले में डायरिया से एक महिला की मौत के बाद लोग डरे हुए हैं। मुबारकपुर नगर के बलुआ रजा नगर व सरैया मुहल्ले में डायरिया के नये 40 मरीज मिलने के बाद शनिवार को अब डायरिया मरीजों की संख्या कुल 488 पहुंच गई है। इन मरीजों को मेडिकल कालेज में 123, जिला अस्पताल में 95 तथा दो महिला अस्पताल मरीजों को रेफर किया गया है। वही अब तक सीएचसी मुबारकपुर से 156 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि चार लोग डायरिया से अब तक अपनी जाने गंवा चुके हैं । उधर घर घर पानी की सप्लाई टैंकरों से किए जाने का क्रम जारी है। शनिवार की सुबह झमाझम बारिश ने मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों की परेशानी और बढ़ा दिया है। शासन से भेजी गई विशेषज्ञों की टीम तीसरे दिन भी कस्बे में जमी रही। सीएचसी मुबारकपुर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा मनोज रावत ने बताया कि डायरिया रोग से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की प्रभावित मुहल्लो में कैम्प कर दवाएं वितरित कर रही है। वही लोगों को डायरिया रोग के बचाव के बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं मुबारकपुर नगर पालिका परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद अंसारी और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव अपने एक दर्जन सहयोगियों के साथ पीजीआई चक्रपानपुर पहुंच कर डायरिया के मरीज़ों का हाल चाल मालूम करने के साथ ही उन्हें फल, पानी व बिस्कुट आदि वितरित कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की, उन्होंने मरीज़ों को आश्वासन दिया कि वो हमारी निगरानी में यहां भरती हैं, और ज़रूरत पड़ने पर हम किसी भी वक्त यहां हाज़िर हो सकते हैं। उनके साथ में पूर्व प्रधान शमसुद्दीन, सीनियर सभासद अरशद जमाल अंसारी, आमिर पल्मबर, चंदन सिंह, मुकुंद सिंह आदि भी थे।