राजेश सिंह
अतरौलिया । 2 अक्टूबर दिन शनिवार को क्षेत्र में सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की 152वी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद करने के साथ ही उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। क्षेत्र के पटेल चौक स्थित जगत खादी ग्रामोद्योग में राम ललित मौर्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर शिवाजी सिंह, कैलाशी महिला विकास समिति मानसिक दिव्यांग विद्यालय लोहरा में योगेंद्र यादव, मीरपुर प्राथमिक विद्यालय में राम नारायण यादव, सौ सैया जिला चिकित्सालय में डॉ0 के के झा, नगर पंचायत भवन अतरौलिया में सुभाष चंद्र जायसवाल के नेतृत्व में आदि जगहों पर भारी बरसात के बीच हर्षोल्लास के साथ गांधी जयंती मनाई गई । इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाल कर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर साफ सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता तथा गांधी के विचारों को बताया गया । जिसमें बाबा बालक दास मंदिर की साफ सफाई करते हुए महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इसी क्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नीरज तिवारी ने अपने कार्यकर्ताओं संग क्षेत्र के पौहारी बाबा स्थित मंदिर प्रांगण में साफ सफाई कर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह गुड्डू ,चंद्रजीत तिवारी ,प्रभाकर तिवारी, सुनील पांडे, रमेश सिंह रामू ,दिनेश मद्धेशिया, श्याम बिहारी चौबे सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।