चितबड़ागांव बलिया। 2 अक्टूबर को चितबड़ागांव के तेलिया पोखरा पर हुए सत्याग्रह में सभी लोगों ने प्रशासन के विशेष अनुरोध पर आंदोलन को 10अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया है ।ईओ दिनेश विश्वकर्मा से फ़ोन पर हुई बातचीत में बताया कि आज 2 अक्टूबर व भारी बारिश के कारण पुलिस फोर्स नही मिल पाया जिससे शिव मंदिर का काम शुरू नही हो पाया, सोमवार से पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने और पानी निकासी का परमानेंट व्यवस्था का कार्य शुरू हो जाएगा। भारी बारिश के बीच बलिया व चितबड़ागांव से आये तमाम शिव भक्त आज शिव मंदिर को गंदे पानी से मुक्त कराने हेतु भारी बारिश के बीच तेलिया पोखरा के गन्दे पानी मे एकत्र हुए थे सबने एक सूत्र से मांग रखी थी कि परमानेंट नाला बना कर यह व्यवस्था किया जाए की शिव मंदिर में फिर कभी भी पानी ना लगे। साथ ही मांग भी किया कि पोखरे में जो भी अतिक्रमण हुआ है उसको मुक्त किया जाए।घाटों को साफ कराया जाए । यदि सोमवार से कार्य शुरू नही होता है तो 10 अक्टूबर तक कार्य सम्पन्न नही होता तो 11 अक्टूबर से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। जो कार्य समाप्त होने के बाद ही समाप्त होगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.