आफताब आलम
(बिंद्राबाजार) आजमगढ़ । समाज कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर जनपद स्तरीय अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण शुभारंभ समारोह का आयोजन अमर शहीद इंटर कॉलेज ईश्वरपुर में किया गया, जिसमें अमर शहीद इंटर कॉलेज ईश्वर पुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतरौलिया व अन्य विद्यालय के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण पत्र भी दिया गया, जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने कहा कि जिन छात्र छात्राओं ने अपना छात्रवृत्ति फार्म आवेदन किया था, और उसे विद्यालय द्वारा 30 सितंबर तक फारवर्ड कर दिया गया था, उन छात्र छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि हस्तांतरित कर दी गई है । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति देने का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक मदद से छात्र-छात्राएं पुस्तकें खरीद कर आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष इस्माइल फारुकी ,अमर शहीद इंटर कॉलेज के प्रबंधक राम सिंह यादव प्रधानाचार्य माधुरी यादव, चंद्रेश कुमार, अजय यादव,  मनीष विश्वकर्मा , सहाय यादव आदि लोग उपस्थित थे