पिन्टू सिंह
(बलिया)यूपी के बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर रसड़ा कोतवाली व पकवाइनार चौकी क्षेत्र के कटियारी रेलवे क्रासिंग के समीप बैगनार कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दर्दनाक हादसा रविवार की सायं लगभग 6 बजे बताया जाता है ।
बताते चलें कि बलिया जिले के बांसडीह थाना अंतर्गत शिवरामपुर ग्राम पंचायत निवासी हरेंद्र वर्मा उम्र 38 वर्ष पुत्र अलगू वर्मा एवं उनके साथ राम इकबाल शर्मा उम्र 40 वर्ष पुत्र अज्ञात निवासी शिवरामपुर बाइक से मऊ की तरफ से घर की ओर जा रहे थे।
तभी उनकी जोरदार टक्कर वैगनार से कटियारी रेलवे क्रॉसिंग के समीप हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वैगनार सवार व्यक्ति की पहचान डाक्टर सतगुरु दयाल सिंह पुत्र रविन्द्र नाथ सिंह निवासी आनंद नगर.हरपुर बलिया के रूप में हुई है ।
जानकारी के अनुसार इनकी तैनाती मऊ जिले के रतनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर है।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों मृतकों शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय बलिया भेज दिया और वैगनार सवार डॉ सतगुरु दयाल सिंह को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहा चिकित्स ने मेडिकल उपचार के बाद उन्हें बलिया जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।
घायल चिकित्सा अधिकारी के बतलाने के अनुसार उनका कहना है कि मैं पोस्टमार्टम ड्यूटी कर मऊ से बलिया की तरफ जा रहा था की हादसा हो गया।
दैनिक भास्कर संवाददाता से दूरभाष पर बातचीत में प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बतलाया कि मृतक पक्ष के तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर जैसे ही प्राप्त होगी , वैसे ही कार्रवाई की जाएगी।