साइकिल यात्रा निकाल कर पूर्व विधायक ने किया जन-जागरण, बोला सरकार के नाकामियों पर हमला 

शैलेश सिंह

बैरिया, बलिया । पूर्व विधायक सुबास यादव ने समाजवादी पार्टी के मिशन 2022 के तहत सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर बैरिया विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो गाँवो में जन -जागरण कर बोला सरकार के नाकामियों पर हमला । सैकड़ो सपा नेता व कार्यकर्ता रहे साइकिल यात्रा जुलूस में शामिल ।
साइकिल यात्रा के अन्तिम चरण में रविवार को सुरेमनपुर स्थित राम बालक बाबा के मठ से बैरिया तिमुहानी तक साईकिल यात्रा निकाली गई और योगी सरकार पर जम कर सपा कार्यकर्ताओं ने बोला हमला । सुरेमनपुर राम बालक बाबा के मठ पर समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नेता व बैरिया बिधान सभा के पूर्व विधायक सुभाष यादव के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सपाजनों ने साईकिल यात्रा की शुरूवात किया । साईकिल यात्रा सुरेमनपुर से चल कर रानीगंज बाजार होते हुए बैरिया तक पहुंचा जहाँ स्व0 मैनेजर सिह के मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात समाप्त हुआ। साईकिल यात्रा में जुटी भारी भीड़ के कारण जगह जगह जाम की स्थिति बन गयी । साईकिल यात्रा के समापन के पश्चात पूर्व विधायक सुभाष यादव ने कहा कि योगी सरकार में प्रत्येक वर्ग परेशान हैं । महँगाई से जनता त्रस्त है , बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार, और महिला अपराध नही रुक रहा है । जनता बदलाव चाहती है । 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि किसान उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर साईकिल यात्रा निकाली गई। पूर्व विधयक ने कहा कि भाजपा सरकार में पूरे प्रदेश का बिकास कार्य ठप है । जनता कराह रही है लेकिन उनकी दर्द को सुनने वाला कोई नही । सुबास यादव ने कहा कि भाजपा के सांसद, विधायक और मन्त्री जनता के क्षेत्र के विकास के बजाय अपने बिकास में मशगुल है । आम लोग ऐसी निक्कमी और गैर जिम्मेदार सरकार को अपना वोट देकर आज पछतावा कर रहे है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के सत्ता परिवर्तन के लिए जनता वेसब्री से इंतजार कर रही है और 2022 में फिर से वे अखिलेश सरकार को देखना चाह रही है ।
इस अवसर पर पार्टी विधानसभा अध्यक्ष राजप्रताप यादव, महासचिव अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष उमेश यादव, जिला पंचायत वार्ड नम्बर – एक के सदस्य अजय यादव, दो के विनोद यादव, तीन के सुधीर यादव, चार के राजीव यादव तथा वार्ड नं0 सात के राजकिशोर यादव सहित ग्राम प्रधान अरुण यादव, बच्चा यादव, जितेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान प्रदीप यादव , उपेंद्र यादव, अनूप वर्मा, रवींद्र यादव , राजभर , सुमेर यादव, पिंटू मौर्य तथा भोला यादव सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के बरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।