आजमगढ़ जनपद में लगातार हो रही बारिश के कारण जहां पूरा जनपद पानी पनी हुआ है ब अतरौलिया नगर पंचायत में भी बरसात के पानी ने लोगो की परेशानी बढ़ा दी है । इसके अलावा क्षेत्र के भोराजपुर खुर्द व हैदरपुर के लोगों की नींद उड़ गई है, कारण की जलजमाव इतना है, कि लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, तो वही घरों में रखे गये मवेशियों के लिए भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर समेत उच्च अधिकारियों से कई बार अवगत कराया, इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा जल निकासी के लिए स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, इसी क्रम में रविवार को नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा ने पंजाब नेशनल बैंक बजाज एजेंसी तथा भारी जलजमाव वाले क्षेत्रों में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया, तथा लोगों से जल निकासी के बारे में उनकी राय भी पूछा । नगर पंचायत समेत अन्य क्षेत्रों में इन दिनों जल निकासी एक बड़ी समस्या बनी हुई है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अतिक्रमण किए जाने से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कराई जा सकती। नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेरे ल अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा के द्वारा जलजमाव वाले क्षेत्रों में जाकर स्वयं निरीक्षण किया गया है । कुछ पुलिया जल निकासी के लिए बनी है, लेकिन मौजूदा समय में उस पर अतिक्रमण है, मौजूदा समय में यदि उस पुलिया को खोल दिया जाए तो हैदरपुर में खड़ी फसल डूब जाएगी, जिससे किसानों का भारी नुकसान होगा । वही डॉक्टर सरोज पांडे के बगल में जो पुलिया बनी है उसे तोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को सूचित करना पड़ेगा, क्योंकि सड़क तोड़कर ही जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सकती है । जिससे आवागमन भी बाधित हो सकता है, ऐसे में स्थानीय लोगों से बातचीत की गई है। जल्द ही जल निकासी समस्या पर फैसला कर दिया जाएगा।