राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गिरफ्तारी के विरोध में सपाइयों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन ,दिया पत्रक

शैलेश सिंह
बैरिया, बलिया।लखीमपुर खीरी प्रकरण को लेकर अखिलेश यादव के गिरफ्तारी के बाद बलिया जिले के सपाइयों ने आक्रोश व्याप्त है ।सुबह से ही धरना प्रदर्शन के तैयारी को लेकर आक्रोश के स्वर मुखर होते गए तो दिन चढ़ते ही सपाइयों ने धरना प्रदर्शन कर किसानों की मौत और अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोश जताने जगह जगह एकत्र होकर प्रदर्शन करते नजर आए और धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।जिला मुख्यालय से लेकर तहसील मुख्यालय तक सपाइयों में आक्रोश नजर आया ।
इसी क्रम में बैरिया विधानसभा में सपा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील मोड़ के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे । प्रदर्शनकारियों ने अपनी चार सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी बैरिया को सौपा ।उनकी मांग थी कि गृह राज्य मंत्री व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बर्खास्तग किया जाय। मृतक किसानों के आश्रित को दो करोड़ रुपये व सरकारी नौकरी दी जाय तथा किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो ।
धरना देने वालो में मुख्य रूप से जयप्रकाश यादव मुन्ना, शिवशरण तिवारी,शामू ठाकुर,राजप्रताप यादव , शैलेश सिंह,संजय नटराज, ओमप्रकाश यादव उर्फ लालू यादव, अजय सिंह, राजीव यादव,अमरजीत यादव, बिरेन्द्र यादव,स्वामी नाथ यादव,कामेश्वर यादव,दिनेश यादव,मनोज यादव,रवि मिश्र तथा हरि प्रसाद केशरी आदि दर्जनों वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित