क्षत्रिय समाज जाग चुका है- रमेश सिंह
दिनेश गुप्ता
बलिया अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के तत्वधान में बापू भवन टाउन हॉल में सम्मेलन की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि नीलू सिंह प्रदेश सचिव के द्वारा रमेश सिंह, चंद्रकेश सिंह, शीला सिंह ,पिंकी सिंह, बेवी सिंह आदि के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के मुख्य अतिथि ने कहा कि बलिया जनपद में जिस तरह क्षत्रिय समाज एकजुट हुए हैं, अवश्य ही आने वाले समय में इतिहास बनाने का काम करेगा। रमेश सिंह गुड्डू ने कहा कि अब क्षत्रिय समाज जाग चुका है और अपनी मांगों को पूरा करा कर ही दम लेगा। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रवक्ता चंद्रकेश सिंह ने कहा कि हमारी एकजुटता अवश्य रंग लाएगी और जब जब हम एकजुट हुए हैं, इतिहास बना है। महिला विंग नेत्री क्षत्राणी शीला सिंह ने उद्बोधन जय श्री राम के नारों से किया। कहा कि महिलाओं को कम आंका जा रहा है, जो भारी भूल है। इस सोच को दरकिनार करना होगा। उन्होंने कहा कि इतिहास के पन्नों पर हम क्षत्रियों का एक दूसरे के सहयोग का पूरा विवरण मिल जाएगा, चाहे जौहर प्रथा हो या पन्ना धाय, रानी लक्ष्मीबाई की वीरता क्षत्रियों का इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उन्होंने यह दुख प्रकट किया कि आज हम हाशिए पर खड़े हैं। हमारे पूर्वज सदैव देने का काम किये है ।शीला सिंह ने जनपद में महाराणा प्रताप की मूर्ति ओम संग्रहालय क्षत्रिय समाज के लिए जनपद में क्षत्रिय भवन की मांग की प्रतिबद्धता दोहराई। उक्त कार्यक्रम में शीला सिंह ने सभी में जोश भर दिया और समाज को एक नई ताकत दी। बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है सभी क्षत्रिय एकत्र हो जाए। उक्त सम्मेलन में नीलू सिंह प्रदेश संरक्षक, विक्रांत सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अभय सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता, आलोक सिंह देवरिया, राजकुमार सिंह गाजीपुर, संतोष सिंह मऊ, शेरू भाई वाराणसी आदि। जनपद के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। सभा को पूर्व कुलपति डॉ ललन सिंह, टाउन पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रवक्ता दिग्विजय सिंह, मेजर दिनेश सिंह, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके सिंह, निर्भय सिंह एवं कौशल सिंह, डॉ कृष्णा सिंह, भोला सिंह आदि ने संबोधित किए। सभा का संचालन पीडी जी ने किया। अंत में सभी के प्रति प्रवक्ता चंद्रकेश सिंह ने आभार जताया।