Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
चंदवक से संजय यादव
जौनपुर जिले के केराकत तहसील में लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर घटना स्थल पर जाते समय सपाध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे। कार्यकर्ता पूर्व सांसद तुफानी सरोज, पूर्व विधायक गुलाब सरोज, विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में विधानसभा कार्यालय पर एकत्रित हो जुलूस निकालने की तैयारी करने लगे। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर उपजिलाधिकारी केके मिश्र, थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत मौके पर पहुंचे और जुलूस नहीं निकालने के लिए सपाइयों को समझाने बुझाने के साथ ही जुलूस निकलने के लिए मना करने लगे। जिसके बाद सपाइयों और प्रशासन के बीच तीखी नोंकझोंक होने लगी। जुलूस निकालने की जिद पर अड़े पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान सहित दर्जनों सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और लेकर थाना लाई जिसके बाद दर्जनों की संख्या में सपाइयों का जमावड़ा थाना पर एकत्रित हो गया और थाने में ही भाषणबाजी होने लगी। तीन बजे तक सपाई थाने में डंटे रहे। सपाइयों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मोदी योगी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। सपा के दर्जनो लोगों को शान्ति भंग करने की धारा में गिरफ्तार किया गया