Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
श्याम सिंह
माहुल(आज़मगढ) अहरौला थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में रविवार रात नौ बजे घर में घुस कर असलहे के बल पर 15 वर्षीय किशोरी का दबंगो ने अपहरण कर लिया। घटना की तहरीर मिलने के 24 घंटे के बाद भी पुलिस मुकदमा लिखने में हीलाहवाली कर रही। माहुल कस्बे के वार्ड नं07 निवासी कामिल खान पुत्र शब्बीर रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई रहते है। घर पर उनकी पत्नी रूबी व 15 वर्षीय किशोरी कुलसुम बानो रहती है। रविवार रात करीब 9 बजे अहरौला थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के निवासी जाहिद खान पुत्र चुन्नू, शारिक खान पुत्र जाहिद, अफजल पुत्र अरशद खान व फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मकसुदिया गाँव निवासी माजिद पुत्र तबरेज चार पहिया वाहन से आये और कुलसुम बानो को असलहे के बल पर अगवा कर गाड़ी में बैठा लिया। जब उसकी माँ रूबी ने इसका विरोध किया तो उसे डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गए। इस दुस्साहसिक घटना की जानकारी किशोरी के पिता को हुई तो वे सोमवार को माहुल अपने घर पहुचे, और पत्नी व पासपड़ोस के लोगो से घटना की जानकारी लेकर इस बाबत अहरौला थाने पर पहुच कर पुलिस को तहरीर दिया। तहरीर मिलने के 24 घंटे बीतने के बाद भी मंगलवार सुबह 10 बजे तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है जिससे स्वजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश ब्याप्त है।