रिपोर्ट, अबुल फैज व सुधीर अस्थाना
आजमगढ़। मेहनगर थाना क्षेत्र के कटाईं ग्राम में बावड़ी में फिसल कर गिर जाने से एक बालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमरदेव पाण्डेय के धान के खेत में पशु चर रहे थे। उन्होंने अपने 12 वर्षीय पुत्र दिव्याशु पाण्डेय से कहा कि खेत में पशु घुस गए हैं, चलो उसे भगा दिया जाए। पशुओं को खेत से बाहर भगाते हुए खेत से सटे गड्ढे में दिव्यांशु का पैर फिसल गया, और वह उसमें गिर गया। पिता ने ध्यान नहीं दिया, सोचा कि वह घर चला गया होगा, पिता घर पर जाकर खाना खाकर आराम कर रहे थे। दिव्यांशु की माता ने कहा कि अभी दिव्यांशु घर नहीं आया। इसके बाद काफी खोजबीन के बाद खेत की बावड़ी से दिव्यांशु की शव मिला । शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक कक्षा 5 का छात्र था, और पढने में बहुत होशियार था। दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए परिवार को सांत्वना दी। इसके अलावा
मुबारकपुर के ज्ञान भारती शिशु मंदिर मोहल्ला पुरानी बस्ती कटरा के प्राचार्य सत्येंद्र प्रकाश उर्फ पिंटू की बुधवार को सुबह में बिजली करंट लगने से मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई । प्राप्त समाचार के अनुसार स्कूल प्रबंधक श्याम नारायण के इकलौते पुत्र सत्येंद्र प्रकाश उर्फ पिंटू बुधवार की सुबह में अपने स्कूल प्रांगण में लगे, हुए पानी के मोटर की मरम्मत कर रहे थे, किसी कारणवश करंट की जद में आ गए । जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई, तत्काल उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से स्कूल के छात्र व छात्राएं सहित क्षेत्र के सभी लोग काफी दुखी हो गए, और देखते ही देखते काफी संख्या में लोग उनके निवास के पास एकत्रित हो गए।  मृतक के परिवार में पत्र सहित 18 वर्षीय एक लड़का और चौदह वर्षीय एक पुत्री है।