राजेश सिंह

आजमगढ़ । इन दिनों जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है, कि खुले में सामानों की बिक्री पर रोक लगे, लेकिन इसके बावजूद खुले में सामानों की बिक्री अतरौलिया नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है, जिसका परिणाम है, की लोग बीमार हो रहे है । क्षेत्र में चारों तरफ जलजमाव से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय बना हुआ है। शासन द्वारा समय-समय पर चुने, ब्लीचिंग तथा एंटी लार्वा छिड़काव का दावा किया जा रहा है। जलजमाव वाले क्षेत्रों में नलों पर क्रॉस निशान लगाकर पानी ना पीने की सलाह दी जा रही है, तथा लोगों को क्लोरीन की गोलियां बांटी जा रही है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा लोगों को चेतावनी दी जा रही है, जल जमाव वाले क्षेत्रों के लोग पानी हमेशा उबालकर ही पिए, बावजूद इसके नगर पंचायत समेत अन्य क्षेत्रों में सड़क किनारे खुले में खाने पीने वाले सामानों की बिक्री जोरो से की जा रही है, और ऐसी दुकानों पर महिलाओं तथा पुरुषों की काफी भीड़ देखी जाती है। ऐसे में लोगों को संक्रामक बीमारियां हो सकती हैं, जिनका किसी को भी भय नहीं है । शासन के निर्देश के बावजूद भी लोग सड़क किनारे खुले पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं । क्षेत्र में चाऊमीन, चाट, समोसे, पिज्जा, बर्गर जैसी कई दुकानें हैं, जो सड़क किनारे पटरी पर ही अपनी दुकान चलाते हैं, ऐसी दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ भी होती है । जिसपर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।