बृजेश सिंह
अम्बेडकरनगर। खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज ने रामनगर ब्लॉक में ग्राम सभा के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रत्येक ग्राम सभा की समीक्षा की गयी। खंड विकास अधिकारी ने मनरेगा की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को फटकर भी लगाई, और सोमवार तक का समय दिया। उन्होंने जियो टैगिंग,   डिजिटल सिगनेचर, भुगतान, निर्माण कार्य योजना की प्रत्येक ग्राम सभा की जानकारी ग्राम पंचायत अधिकारियों से ली । लगभग 6 घंटे तक चली बैठक में ग्राम पंचायत में आ रही सभी तरह की समस्या का निराकरण किया गया। खंड विकास अधिकारी ने कार्य योजना में हो रही देरी को लेकर सभी को सचेत किया, और अगली बैठक में उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। समीक्षा बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत और सहायक विकास अधिकारी आईएसबी भी मौजूद रहे।