बलिया,हल्दी।पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हल्दी पुलिस को मिली सफलता ।

प्राप्त समाचार के अनुसार गुरुवार को थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी हमराही के साथ मुखबीर की सूचना पर स्टेट बैंक रामगढ़ से करीब 100 मीटर पूरब तरफ हल्दी बैरिया बार्डर से अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पासवान पुत्र सुमेश्वर पासवान निवासी रामपुर दलन छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक पिकअप वाहन नं.यूपी UP 60 टी 0681 में 408 शीशी/बोतल व 5760 पाउच फ्रुटी अलग अलग ब्राण्ड की कुल 1270.8 लीटर अंग्रेजी नाजायज शराब बरामद हुयी ।
उक्त के सम्बन्ध में थाना हल्दी पर 126/ 21 धारा (60)1 आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी
. उ.नि. रामाश्रय यादव प्रभारी चौकी रामगढ़ ,
का.रविन्द्र यादव थाना,
का.जगजीवन राम,
का.हर्षित पाण्डेय,
का.प्रमोद कुमार यादव
का.चा.गिरजाशंकर थाना हल्दी जनपद बलिया मौके पर मौजूद रहे।