राजेश सिंह

आजमगढ़ नवरात्र के पहले दिन शहर से लेकर बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी । जो देर शाम तक चलती रही, अतरौलिया संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत समेत क्षेत्र के प्रमुख दर्जनों मंदिरों के कपाट सुबह से ही भक्तों के लिए खोल दिए गए । घंटा घड़ियाल से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया, तो मंदिरों में लोगों ने जय माता दी के नारे लगाते हुए प्रसाद चढ़ाया । प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा, जिसमें बच्चे बूढ़े और जवान तथा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मंदिर परिसरों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए लोगों को पूजा अर्चना करने की इजाजत दी गई। मंदिरों में महिलाओं व लड़कियों की संख्या सबसे अधिक रही, जहां लोगों ने नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना की वहीं प्रसाद चढ़ाया ।