राजेश सिंह
अतरौलिया । विगत 36 वर्षों से लगातार चली आ रही छितौनी खास ग्राम सभा की ऐतिहासिक रामलील गुरुवार से शुरू हो रही है जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस रामलीला में क्षेत्र ही नहीं दूर दराज से भी लोग रामलीला को देखने आते हैं । रामलीला समिति द्वारा इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, तथा रामलीला का मंचन बृहस्पतिवार शाम से शुरू हो जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला में प्रमुख भूमिका निभाई जाती है, और इसमें आसपास के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ।